हाजीपुर। हाजीपुर के रेलवे स्टेडियम में वैशाली क्रिकेट एसोसिएशन की मेजबानी में चल रहे हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के वेस्टर्न जोन पूर्वी चंपारण की टीम जीत का चौका लगा कर जोन चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। शनिवार को खेले गए अपने आखिरी लीग मैच में पूर्वी चंपारण ने पश्चिम चंपारण को 159 रन से पारजित किया।
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी पूर्वी चम्पारण की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट 302 रन बनाये। सकीबुल गनी ने लगातार दूसरे मैच में भी शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 117 रन बनाए। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पश्चिम चम्पारण की टीम 36.4 ओवर में 143 रन पर ऑल आउट हो गई।
ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,सचिव ज्ञानेश्वर गौतम, मीडिया प्रभारी सह चयनकर्ता प्रीतेश रंजन,चयनकर्ता रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना,प्रकाश रंजन,शिवप्रकाश सिन्हा और हरप्रीत सिंह सालूजा ने पू.चम्पारण टीम, कोच मनोज कनौजिया और टीम मैनेजर राशिद जमाल खान को जीत की बधाई व अग्रिम मुकाबलो के लिए शुभकामनाएं दी है।
मैच का लेखा जोखा
पूर्वी चंपारण की बैटिंग : 50 ओवर में 8 विकेट पर 302 रन
अफान गनी ने 42 गेंद में 7 चौका की मदद से 35 रन बनाये
फैसल गनी ने 22 गेंद में 1 चौका की मदद से 12 रन बनाये
यूसुफ नदीम ने 34 गेंद में 11 रन बनाये
सकीबुल गनी ने 95 गेंद में नौ चौका व 6 छक्का की मदद से 117 रन की पारी खेली
आशीष कुमार ने 20 गेंद में 2 चौका व 1 छक्का की मदद 20 रन बनाये
आशुतोष पांडेय ने 51 गेंद में 7 चौका की मदद से 52 रन बनाये
समीर अख्तर ने 17 गेंद में 1 चौका व 1 छक्का की मदद से 17 रन बनाये
मुकेश कुमार ने नाबाद 23 रन बनाये
अतिरिक्त के सहारे 11 रन बने
पश्चिम चंपारण की बॉलिंग
अभिमन्यु ने 11 रन देकर 1 विकेट चटकाये
लोकेश कुमार ने 67 रन देकर 1 विकेट लिये
आदित्य कुमार ने 36 रन देकर 2 विकेट चटकाये
चंद्र प्रकाश ने 59 रन देकर 1 विकेट चटकाये
हिमांशु तिवारी ने 34 रन देकर दो विकेट लिये
पश्चिम चंपारण की बैटिंग : 36.4 ओवर में 143 रन पर ऑल आउट
मुमताज अंसारी ने 78 गेंद में 4 चौका की मदद से 28 रन की पारी खेली
फजल शाह ने 26 गेंद में 15 रन बनाये
कप्तान चंद्र प्रकाश ने 25 गेंद में 2 चौका की मदद से 13 रन बनाये
आदित्य सिंह ने 26 गेंद में 1 चौका की मदद से 22 रन की पारी खेली
हिमांशु तिवारी ने नाबाद 25 रन बनाये
लोकेश कुमार ने 13 गेंदों में 4 चौका की मदद से 22 रन बनाये
पूर्वी चंपारण की बॉलिंग
फैसल गनी ने 18 रन देकर 1 विकेट चटकाये
मुकेश कुमार ने 23 रन देकर 3 विकेट चटकाये
अफान गनी ने 40 रन देकर पांच विकेट झटके
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच व बेस्ट बैटर : सकीबुल गनी
बेस्ट बॉलर : अफान गनी
- जहानाबाद जिला क्रिकेट लीग में कुमार शुभम का लगातार तीसरा अर्धशतक
- Bihar Cabinet Meeting : दो वर्ल्ड कप आयोजन के लिए राशि स्वीकृत, बनेगा खेल निदेशालय
- 38th National Games, Uttarakhand : झारखंड के राना प्रताप ने 100मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में जीता कांस्य
- Katihar District A Division Cricket League में व्हाइट इलेवन की टीम जीती
- Muzaffarpur District Cricket League का शानदार आगाज, आइडियल एकेडमी विजयी
- आशा बाबा Champions Trophy U-15 Cricket दबंग और चैपियंस की टीम जीती
- East Champaran District Cricket League में क्रिकेट एकेडमी ऑफ मोतिहारी व इंडियन क्रिकेट एकेडमी विजयी
- Sitamarhi District Cricket League में हेलेंस के तात्या नंदन का शतक