पटना, 24 अगस्त। बिहार वेटलिफ्टर्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष डॉ. शिप्रा सोनी को अहमदाबाद के क्राउन प्लाजा होटल में आयोजित वार्षिक आम सभा की बैठक व चुनाव में इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन की कार्यकारिणी सदस्य (Executive Member) के रूप में चुना गया है। उनका कार्यकाल वर्ष 2025 से 2029 तक रहेगा।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बिहार वेटलिफ्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण ओझा, तकनीकी समिति अध्यक्ष डॉ. रजनीश भास्कर, पूर्व अध्यक्ष अरुण केसरी, महासचिव उपेंद्र कुमार तथा पूरे बिहार के खेलप्रेमियों ने डॉ. शिप्रा सोनी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री अरुण ओझा ने कहा कि डॉ. शिप्रा सोनी का इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन की कार्यकारिणी में चुना जाना बिहार के लिए गर्व का क्षण है। उनका अनुभव और नेतृत्व क्षमता निश्चित ही भारतीय वेटलिफ्टिंग के विकास में नई ऊर्जा का संचार करेगा।
डॉ. रजनीश भास्कर ने कहा कि यह उपलब्धि बिहार की बेटियों और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। वहीं श्री अरुण केसरी और श्री उपेंद्र कुमार ने भी आशा जताई कि डॉ. सोनी राष्ट्रीय स्तर पर बिहार की वेटलिफ्टिंग को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगी। पूरे बिहार के खेल प्रेमियों ने भी डॉ. शिप्रा सोनी को इस जीत पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
