पटना। संजय मेमोरियल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में डॉ संजय कुमार की स्मृति में विभिन खेलों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। फाउंडेशन के सचिव आशीष सिन्हा के अनुसार डॉ विनय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके अंतर्गत प्रथम चरण में क्रिकेट शतरंज एवं फुटबॉल की प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। सयुंक्त सचिव सौम्य कृति ने बताया कि दूसरे चरण में महिला क्रिकेट एवं एथलेटिक्स के मुकाबले आयोजित किया जायेंगे। संजय मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता नवंबर के प्रथम सप्ताह में एवं शतरंज प्रतियोगिता नवंबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित होंगे।