हाजीपुर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में एनएन कॉलेज सिंघाड़ा के खेल मैदान में चल रही राजीव प्रताप स्मृति वैशाली जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार का मैच डीएनएस क्लब और आम्रपाली क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। आम्रपाली क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीएनएस क्लब का के सलामी बल्लेबाज अनुज 1 रन बनाकर एवं किसलय खाता खोले बिना आउट हो गए। इन दोनों बल्लेबाज को आउट होने के बाद अंकित 39 रन और अनिकेत 63 ने पारी को संभाला। उसके बाद प्रिंस यादव 48 रन और नीतीश गुल्ली 19* रन के बदौलत निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट खो कर 206 रन बनाए। आम्रपाली क्रिकेट क्लब के तरफ से अभिनव 2 विकेट , हिमांशु , अकाश , आदित्य , प्रिंस और आकर्ष को 1-1 विकेट मिले ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आम्रपाली क्रिकेट क्लब ताश के पत्तों के तरह बिखर गए । आदित्य 15 रन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। डीएनएस क्लब के तरफ से नीतीश गुल्ली और आदित्य यादव को 4-4 विकेट जबकि सुमित 2 विकेट लिए। डीएनएस क्लब के नितीश गुल्ली को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। सीनियर डिवीजन लीग के शेष मैच अंडर 19 डिस्ट्रिक्ट के बाद खेला जाएगा।




