पटना। 44वीं बेचनलाल मेमोरियल टीम ऑफ फोर एवं इंद्रदेव सिंह मेमोरियल मास्टर पेयर ब्रिज चंैपियनशिप रिजर्व बैंक आफ इंडिया पटना के परिसर में संपन्न हुई। इस चंैपियनशिप में सर्वाधिक 53.20 अंक लेकर डीएन सिन्हा की टीम चैंपियन बनी जबकि मास्टर पेयर का खिताब अमिताभ वर्मा-एसके सिन्हा की जोड़ी ने जीता। दूसरे स्थान पर वीरेंद्र कुमार-एसके सिन्हा, तीसरे पर पूर्व आईएएस यूएन पंजियार व जे. कुमार, चौथे पर मनोरंजन व राकेश रंजन, पांचवें स्थान पर मशहूर सर्जन डॉ.डीके चौधरी-यू. प्रसाद, छठे पर सुजीत कुमार-रवीन्द्र कुमार की जोड़ी एवं सातवें स्थान पर डीएन सिन्हा व अनिमेष राज की जोड़ी रही।
रिजर्व बैंक कर्मचारी स्पोट्र्स एंड रिक्रिएशन क्लब द्वारा आयोजित हुई दो दिवसीय चैिपयनशिप में टीम ऑफ फोर स्पद्र्धा में चार राउंड के मुकाबले हुए। तीसरे राउंड तक आगे चल रही रोहित मिश्रा की टीम चौथे राउंड में 13.43 अंक ही प्राप्त कर सकी जबकि डीएन सिन्हा की टीम ने अंतिम राउंड में 18.71 अंक लेकर लंबी छलांग लगाते हुए 53.20 अंकों के साथ खिताब पर कब्जा जमा लिया। रोहित मिश्रा की टीम (42.85 अंक) को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
चंैपियन बननेवाली टीम में डीएन सिन्हा, रवीन्द्र कुमार, सुजीत कुमार, डॉ. साहा, के. सिंह, अनिमेष राय थे जबकि उपविजेता टीम में रोहित के अलावे अमरेश कुमार, नवीन कुमार सिन्हा, अजय कुमार सिंह, बिरेन्द्र कुमार और सुरेश कुमार सिन्हा जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे। 37.46 अंकों के साथ गिरीश कुमार की टीम तीसरे स्थान पर रही।
ब्रिज असोसियेशन आफ बिहार के तकनीकी सहयोग से खेली गयी चैिपयनशिप के विजेता को रिजर्व बैंक के बैंकिंग लोकपाल बृजराज जी ने पुरस्कृत किया। स्वागत आरबीआई स्पोट्र्स क्लब के सचिव सत्यवीर सिंह, धन्यवाद प्रदीप कुमार सिंह ने किया। समारोह में क्लब के आलोक कुमार दास, मोहन कुमार, मनोरंजन कुमार व जय प्रकाश पांडेय मौजूद थे।