पेरिस। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दो घंटे से भी अधिक चले पांच सेटों के मैराथन मुकाबले में स्टेफानोस सिटसिपास को हराकर फ्रेंच ओपन फाइनल में जगह बना ली जहां उनका सामना ‘ लाल बजरी के बादशा राफेल नडाल से होगा।
जोकोविच ने यूनान के सिटसिपास को 6-3, 6-2, 5-7, 4-6, 6-1 से हराकर पांचवीं बार रोलां गैरो पर फाइनल में प्रवेश किया।
नडाल ने 12वीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्त्जमैन को 6-3, 6-3, 7-6 से हराया। अब उनके पास रोजर फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम के रिकार्ड की बराबरी करने का मौका है।