पटना, 18 जुलाई। बिहार की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच देने की दिशा में चल रहे कार्यक्रम मशाल के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता आगामी 8 से 13 अगस्त तक आयोजित की जायेगी। इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरण ने खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव बी राजेंद्र को पत्र लिखा है। पत्र में आग्रह किया गया है कि इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को सूचना दे दी जाए।
इस महत्वाकांक्षी अभियान में बिहार के 38,000 से अधिक सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 50 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।
खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की पहल
‘मशाल’ कार्यक्रम का आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, शिक्षा विभाग, SCERT और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और उन्हें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है।
14 और 16 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं पर है फोकस
प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम और 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र व छात्राओं के बीच छिपी खेल प्रतिभाओं की खोज की जा रही है। इसमें एथलेटिक्स (दौड़, लंबी कूद, बॉल थ्रो), कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल जैसी विधाएं शामिल हैं।
यह प्रतियोगिता पाँच चरणों में आयोजित की जा रही है:
विद्यालय स्तर
संकुल स्तर
प्रखंड स्तर
जिला स्तर
राज्य स्तर
प्रत्येक चरण में चयनित खिलाड़ी अगले स्तर के लिए क्वालीफाई करेंगे।
पुरस्कार और प्रशिक्षण की मजबूत व्यवस्था
प्रतियोगिता में विजेताओं को मेडल, ई-सर्टिफिकेट और कुल 10 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभाओं को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। हर संकुल स्तर से 77 खिलाड़ी प्रखंड स्तर के लिए चुने जाएंगे, जहां से आगे बढ़कर खिलाड़ी राज्य स्तर तक पहुंचेंगे।