पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया कमेटी के पूर्व सदस्य सह छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वर्तमान स्थिति में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि बिहार के कई जिलों में क्रिकेट संचालन के लिए विवाद गहराया हुआ है और वहां दो जिला यूनिट काम कर रही है और अलग-अलग जिला क्रिकेट लीग कराने के लिए भी लोग प्रयासरत हैं और खिलाड़ियों के बीच में हर जिला यूनिट अपना-अपना दबदबा दिखा रही है और वादा कर रही है कि मैं ही असली जिला यूनिट मैं हूं। इससे खिलाड़ियों में ऊहापोह की स्थिति है और इसे जल्द अगर दूर नहीं किया गया तो विकट स्थिति हो सकती है।
खिलाड़ी इस संशय हैं वे किस गुट से लीग खेले इस लेकर वो संशय में है।
कृष्णा पटेल ने बीसीए अध्यक्ष से यह आग्रह किया है इस मामले का जल्द निपटारा किया जाए ताकि खिलाड़ी बेफ्रिक होकर खेल सकें।
42
previous post