पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने अपनी गतिविधियों व कार्यों के बारे में सबों तक आसानी से पहुंचाने के लिए एक मीडिया एंड कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट का गठन किया है। ऐसी चर्चा बिहार क्रिकेट जगत में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस विंग का जीएम सुभाष पांडेय को बनाया गया है। हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुभाष पांडेय की ही देखरेख में मीडिया एंड कम्यूनिकेशन से संबंधित सारे कार्य किये जायेंगे। खबर है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता सह अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र और मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल उनके साथ अटैच होंगे।
हाल के दिनों में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अपने कार्यों को सुचारू ढ़ग से चलाने के लिए कई पदों पर नियुक्तियां की है। सुबीर चंद्र मिश्र को जीएम क्रिकेट ऑपरेशन और प्रोफेसर नीरज सिंह को जीएम प्रशासन बनाया है। इसके अलावा मनीष राज बीसीए के नये सीईओ बनाये गए हैं।