समस्तीपुर। समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही समस्तीपुर जिला क्रिकेट लीग के दूसरे मैच में डायमंड क्रिकेट क्लब के समक्ष लोकनाथ की टीम ने घुटने टेक दिए। मोहम्मद आलम के नाबाद 146 रन और दिलेश्वर चंदन के पांच विकेट की मदद से डायमंड क्रिकेट क्लब ने 171 रन की शानदार जीत दर्ज की।
शहर के रेल परिसर स्थित इंदिरा रेलवे स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मैच में टॉस जीतकर डायमंड क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 35 ओवर के मैच में 5 विकेट गवांकर 271 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मोहम्मद आलम ने 104 गेंदों में दस चौका व 12 चौका की मदद से नाबाद 146 रन बनाये। इसके अलावा राजा ने 23, अभिनव ने 20, मेहराब ने 17, आकिव रहमानी ने नाबाद 5 रन बनाए।
लोकनाथ के गेंदबाज इरफान व रंजीत ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि राजू ने 1 विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरी लोकनाथ की टीम महज 100 रन 28.5ओवर में बनाकर सिमट गई। लोकनाथ के सरफराज ने नाबाद 26, अभिषेक ने 17, चंदन ने 16 रन व विश्वनाथ ने 12 रन बनाए। डायमंड के दिलेश्वर चंदन ने महत्वपूर्ण 5 विकेट, आदिल ने 2 विकेट, सोहेल अनवर, आनंद सिंह ने 1-1 विकेट लिये।