बेतिया। शहर के राम लखन सिंह यादव कॉलेज के खेल प्रांगण में चल रही पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग में बुधवार को डायमंड क्लब बेतिया ने नेशनल क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हराया।
नेशनल क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। आदित्य और अभिजात की जुझारू पारी की बदौलत नेशनल क्लब 97 रनों का स्कोर खड़ा किया। अभिजात ने 34 रनों का योगदान दिया। उपेंद्र ने 35 रनों का योगदान दिया।



डायमंड क्लब की ओर से कुणाल ने तीन, चंदन ने तीन विकेट लिये।
जवाब में खेलने उतरी डायमंड क्लब की ओर से अंकित ने 47 रनों का योगदान दिया। अभिषेक ने 31 रन बनाये। हालांकि डायमंड क्रिकेट क्लब को शुरुआती झटके लगेपर मैच को आसानी से 5 विकेट से जीत लिया। डायमंड क्लब के चंदन मैन ऑफ द मैच बने। उक्त जानकारी संघ के सचिव राजकुमार ने दी।
