मधुबनी। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में रविवार को पंडोल हाई स्कूल के मैदान पर जिला क्रिकेट लीग का दूसरा मैच खेला गया जिसमें टाउन क्रिकेट क्लब रेड ने डायमंड क्रिकेट क्लब,पंडौल को 124 रन से हराया। टाउन क्रिकेट क्लब रेड के सोनू हिमांशु ने शानदार गेंदबाजी की और छह विकेट हासिल किये।
टाउन क्रिकेट क्लब रेड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 28.1 ओवर में 196 रन बनाये। युवराज ने सर्वाधिक 40 रन, नीरज त्यागी 30, नौशाद ने 22 रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाजों ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
टाउन क्रिकेट क्लब रेड के 197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डायमंड क्रिकेट क्लब टी कीम 72 रन पर ऑल ऑउट हो गई और 124 रन से मैच हार गई। सोनू हिमांशु (12run, 12ball तथा 7.5-01-19-06) ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया और उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से वरिष्ठ खिलाड़ी संजीव सिंह के द्वारा दिया गया।
आज के मैच में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व जीएम सुबीर चंद्र मिश्र भी उपस्थित थे। साथ में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर विमल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अशोक यादव, कोषाध्यक्ष अजीत चौधरी, संयुक्त सचिव पंकज राठौर, जिला संयोजक नवीन गुप्ता, आईटी हेड इंजीनियर शुभम श्रीवास्तव, सतीश, मिहिर चन्द्र झा, जय प्रकाश एवं निर्णायक की भूमिका में जय शंकर जी एवं प्रफुल्ल उपस्थित थे।



