पटना। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ एवं किलकारी बिहार बाल भवन, पटना के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुए 14वीं ध्यानचंद स्मृति बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के कांटेदार फाइनल मुकाबले में किलकारी ने पटना कोचिंग कैम्प को 35-26,33-35,35-24 से एवं बालक वर्ग के संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में पटना कोचिंग कैम्प ने किलकारी को 35-31,35-33 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।
बालक वर्ग में प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार किलकारी के शिवम कुमार एवं बालिका वर्ग में किलकारी की अर्चना कुमारी को दिया गया। बालिका वर्ग के फाइनल मैच में किलकारी की ओर से हर्षिता,चांदनी,पिंकी ने व पटना कोचिंग कैम्प की ओर से खुशी,अंजली ने एवं बालक वर्ग में पटना कोचिंग कैम्प की ओर से गौरव,प्रशांत,शशिकांत ने व किलकारी की ओर से नितीन,मोनू,शिवम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

किलकारी,बिहार बाल भवन,पटना स्थित बॉल बैडमिंटन कोर्ट पर आयोजित फाइनल मैच के उपरांत खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर,संयुक्त सचिव मिताली मित्रा,सदस्य राकेश रंजन ने किया। अतिथियों का स्वागत किलकारी के प्रशिक्षक बादल कुमार ने किया। मंच संचालन प्रतिभा वर्मा ने किया। इस अवसर पर सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन,राहुल कुमार,नेहा कुमारी,शारीरिक शिक्षक श्रीमोद पाठक सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।

