पटना, 24 अगस्त। खेल दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित 16वीं ध्यानचंद स्मृति बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 की शुरुआत आज पटना के किलकारी बिहार बाल भवन के कोर्ट पर हुई। यह आयोजन किलकारी बिहार बाल भवन के तत्वावधान में और बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तकनीकी सहयोग से किया गया।
किलकारी की बालक व बालिका टीम की जीत
उद्घाटन मैच में किलकारी ने बाढ़ को बालक वर्ग में 35-31, 35-28 से हराकर विजय अभियान शुरू किया।
वहीं, बालिका वर्ग के पहले मैच में भी किलकारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाढ़ को 35-20, 35-28 से मात दी।
बालक वर्ग में किलकारी की ओर से आदित्य, अनिकेत, रौनक चमके, जबकि बाढ़ की ओर से चंदन, कुंदन, मणिकांत ने अच्छा खेल दिखाया।
बालिका वर्ग में किलकारी की ओर से रौशनी, स्वाति, खुशी और बाढ़ की ओर से रिया, स्नेहा, सुहानी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
नवल किशोर यादव बोले – खिलाड़ियों को मिलेंगी सभी सुविधाएँ
प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के अध्यक्ष सह बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो. नवल किशोर यादव और मुख्य अतिथि क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, पटना प्रमंडल राज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार और बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार मंडल भी मौजूद रहे।
नवल किशोर यादव ने कहा कि बॉल बैडमिंटन खेल को राज्य के विद्यालयों और महाविद्यालयों में लोकप्रिय बनाने के लिए योजनाएँ चल रही हैं। ग्रामीण और शहरी खिलाड़ियों के लिए विशेष योजनाएँ बनाई जा रही हैं ताकि खेल को व्यापक स्तर पर बढ़ावा दिया जा सके।
मुख्य अतिथि राज कुमार ने कहा कि सरकारी विद्यालयों के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि विद्यालयों में खेल मैदान को सुदृढ़ किया जाएगा और खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
आयोजन में रही खास मौजूदगी
मौके पर बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने अतिथियों का स्वागत और संयुक्त सचिव मिताली मित्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच संचालन डॉ. अरुण दयाल ने किया।
कार्यक्रम में मुस्लिम हाई स्कूल अशोक राजपथ के बैंड पार्टी ने आकर्षक धुन पर मार्च पास्ट प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कई पदाधिकारी और खेलप्रेमी मौजूद रहे जिनमें – गौतम कुमार (चीफ टेक्निकल डायरेक्टर), निशा पाल (जनरल सेक्रेटरी), विक्रम पाल (ट्रेज़रर) समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे।
