रांची। क्रिकेट से दूर चल रहे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इस समय अपने गृह नगर रांची में दोस्तों के साथ समय गुजार रहे हैं। धौनी शनिवार को फॉर्म हाउस कैलाशपती में अपने बचपन के दोस्त सीमांत लोहानी के जन्मदिन पर उनका बर्थडे मनाते दिखे। इस अवसर पर धौनी के सभी पुराने दोस्त एकसाथ इकट्ठे हुए।
भारत इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपना पहला दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच खेलेगा। इस मैच में पूर्व कप्तान धौनी कॉमेंट्री करते हुए देखे जा सकते हैं। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 22 से 26 नवंबर के बीच यह टेस्ट मैच खेलना है।
इधर धौनी का टेनिस खेलते फोटो वायरल
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को रांची में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन कॉम्पलेक्स में टेनिस टूर्नामेंट में भाग लेते देखा गया। इस साल जुलाई में इंग्लैंड एंड वेल्स में हुए विश्व कप के बाद धौनी ने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था।
The King, at your service. 😉🦁 #WhistlePodu pic.twitter.com/c5nK9Kwr7O
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 8, 2019
टेनिस टूर्नामेंट में खेलते हुए उनकी फोटो ली गई जो सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हो गई। फोटो को सबसे पहले एक फैन ने शेयर किया। इसके बाद, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने उस फोटो को ट्वीट किया।
चेन्नई ने लिखा, किंग आपकी सेवा में। धौनी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि वह कभी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर सकते हैं।