धनबाद, 31 दिसंबर। पंजाब के रतवाड़ा साहिब में आयोजित 9वीं सीनियर नेशनल गतका चैंपियनशिप में झारखंड टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस प्रतियोगिता में 22 राज्यों के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
चैंपियनशिप का उद्घाटन पंजाब के रूलर डेवलपमेंट और पंचायत टूरिज्म मंत्री तरजीत सिंह सांग ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे बाबा लखविंदर सिंह और गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव बलजिंदर सिंह तूर।
धनबाद के विनायक वैभव ने सिंगल सोटी व्यक्तिगत स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और बिहार के खिलाड़ियों को हराकर कांस्य पदक जीता।
टीम इवेंट में झारखंड की टीम (प्रियांशु, वेदांत, जसमीत और आशीष) ने हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
झारखंड में स्वदेशी खेल गतका को बढ़ावा देने के लिए गतका एसोसिएशन झारखंड की सचिव श्रीमती विद्या को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। झारखंड टीम के शानदार प्रदर्शन पर गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष केशव हारोदिया, दिनेश मंडल, बसंत हेलीवाल, रोहित प्रसाद और तौरब खान ने बधाई दी।