धनबाद। धनबाद क्रिकेट संघ ने जिला अंडर-16 ट्रायल मैच के लिए तीन टीमों का गठन किया है। महासचिव बिनय कुमार सिंह ने बताया कि चयन समिति के सदस्य मनीष वर्धन, संजीव गुप्ता, अभिषेक मोइत्रा और अमित मिश्रा ने कुल 40 खिलाडि़यों को चुना है जिन्हें डीसीए रेड, ब्लू और ग्रीन में बांटा गया है।
टीम इस प्रकार है
डीसीए रेड : कृष्णा अग्रवाल, मो मुजम्मिल हुसैन, गौतम कुमार, सैयद माज अमजद, निरंजन कुमार यादव, सक्षम राज कश्यप, राजा कुमार, जीशान हुसैन, टीपू कुमार साव, सुनील कुमार मोहली, कुणाल कुमार सिंह, मोनू कुमार सोनी, साहिल कुमार दास और पीयूष सिंह।
डीसीए ब्लू : रूद्र शर्मा, अभिषेक कुमार, सौम्या राज, कृत कमल सिंह, सिद्धार्थ पाल, आकाश कुमार, हर्ष कुमार, ताज अहमद, राघवेंद्र पटेल, हिमांशु कुमार, एकलव्य सिंह, रिवन गंडोत्रा और अर्चित श्रीवास्तव।
डीसीए ग्रीन : प्रत्यूष कुमार, शुभ्रायु मिश्रा, मो काविस होदा, सिद्धार्थ सिन्हा, कनिष्क राज, आकाश कुम्हार, धनंजय कुमार सिन्हा, मो हसन आसिफ, अंकित कुमार, अभिमन्यु यादव, राजवीर सिंह, रघुराज प्रताप सिंह और स्वाधीन हाजरा।

