धनबाद। रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित धनबाद क्रिकेट संघ के कार्यालय में सोमवार को पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय रंजन सिन्हा ने जिले के क्रिकेट कोच के साथ कोचिंग के तौर-तरीकों पर चर्चा की। बीसीसीआई लेवल वन कोच संजय रंजन पूर्व में धनबाद से ही खेलते थे।
उन्होंने क्रिकेट प्रशिक्षण की बारीकियों पर अन्य प्रशिक्षकों के साथ मंत्रणा की और इस क्षेत्र में प्रतिदिन हो रहे बदलाव की जानकारी साझा की। इसमें कृषाणु चक्रवर्ती, रितम डे, उमेश श्रीवास्तव, कौशिक बनर्जी, मिथिलेश कुमार, महफूज आलम, मनीष कुमार व अन्य शामिल थे। इसके अलावा जेएससीए कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह व अशीत सहाय भी उपस्थित थे।
प्लेयर आफ द ईयर चुनने को बनी चयन समिति
धनबाद क्रिकेट संघ ने पांच सदस्यीय चयन समिति की घोषणा की है जो सत्र 2022-23 के लिए क्रिकेटर आफ द ईयर का चयन करेगी। चयन समिति सीनियर एवं जूनियर वर्ग में प्लेयर आफ द ईयर चुनेगी। इस समिति में संजय रंजन सिन्हा, सत्यप्रकाश कृष्णा, मनीष वर्द्धन, बाल शंकर झा एवं अमित मिश्रा के नाम हैं।