शीर्ष फर्राटा धाविका सेकर धनलक्ष्मी ने कोसानोव स्मारक एथलेटिक्स मीट में रविवार को यहां 200 मीटर स्पर्धा में अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकालते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि गोला फेंक खिलाड़ी तजिंदरपाल सिंह तूर और भाला फेंक खिलाड़ी रोहित यादव बिना प्रतिस्पर्धा किए भारत लौट आए।
धनलक्ष्मी ने 22.89 सेकेंड का अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ समय निकाला और वह 23 सेकेंड से कम समय लेने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी बन गयी। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल 23.14 सेकेंड का था। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में चेन्नई में राष्ट्रीय अंतर-राज्य चैंपियनशिप में 23.27 सेकेंड के समय के साथ 200 मीटर का स्वर्ण जीता था।
वह हालांकि अमेरिका के ओरेगन में विश्व चैंपियनशिप (15 से 24 जुलाई) के लिए 22.80 के सीधे क्वालिफिकेशन हासिल करने में नाकाम रही। अब यह देखना होगा कि क्या वह विश्व रैंकिंग कोटा के माध्यम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का टिकट कटा पाती है या नही।