मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सरदार अमृत सिंह मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पूर्वी चंपारण फुटबॉल लीग में शनिवार को तीन मैच खेले गए। बी डिवीजन में सिकरहना Sports Club, ढाका और कुंदवा फुटबॉल क्लब, केसरिया ने जीत हासिल की।
सिकरहना Sports Club, ढाका ने Sports क्लब चकिया को 2-1 से पराजित किया। तीनों गोल हाफ टाइम के पहले हुए। खेल के नौवें मिनट में चकिया के आकाश कुमार ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।
इसके बाद 15वें और 27वें मिनट में ढाका की ओर से कासिफ मोहम्मद अंसारी ने लगातार दो गोल कर अपनी टीम को पहले हाफ के पहले 2-1 की बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के खिलाफ खूब मूव बनाये पर गोल करने में सफलता किसी भी टीम को हाथ नहीं लगी और अंतत: ढाका की टीम जीत गई।
कासिफ मोहम्मद अंसारी को रेफरी मोहन कुमार ने पीला कार्ड दिया। चकिता के आकाश कुमार को पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ के सचिव प्रभाकर जायसवाल ने बेस्ट 22 का अवार्ड दिया।
बी डिवीजन के दूसरे मैच में कुंदवा फुटबॉल क्लब केसरिया ने चिरैया एकेडमी को 1-0 से हराया। खेल के दसवें मिनट में केसरिया की ओर से आसिफ खान ने गोल दागे जो अंत तक कायम रहा। केसरिया के फरहद खान को बेस्ट 22 का पुरस्कार दिया गया।
इन दोनों मैच में रेफरी की भूमिका में कैलाश प्रसाद,मोहन कुमार, शंभु कुमार और डॉ केके पाठक थे।