बेतिया। पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में राम लखन सिंह यादव कॉलेज के खेल मैदान में पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग में देवानंद की हैट्रिक समेत छह विकेट की बदौलत अरुण क्रिकेट क्लब बगहा ने मोर्डन क्रिकेट क्लब को 3 रन से हराया।
इस अवसर पर पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री रवि रंजन यादव उपाध्यक्ष श्री विश्वजीत कुमार संघ के सचिव राजकुमार संयुक्त सचिव आशीष कुमार कोषाध्यक्ष मनोज कुमार संघ के संरक्षक श्री रामबालक प्रसाद यादव उपस्थित थे ।

अरुण क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 88 रन पर पूरी टीम सिमट गई। अरुण क्रिकेट क्लब की ओर से रमिलान ने 27 रन बनाए। मॉर्डन क्रिकेट क्लब की ओर से वसीम ने 4, आर दिव्यदर्शी ने 2 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मॉर्डन क्रिकेट क्लब 85 रन पर सिमट गई। मोर्डन क्रिकेट क्लब की ओर से आयुष ने 38 अंकित ने 12 रन बनाये। अरुण क्रिकेट क्लब की ओर देवानंद ने हैट्रिक समेत 6 विकेट, राजीव ने 2 विकेट लिये।
देवानंद को अच्छी गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राकेश झा के द्वारा दिया गया।


