देवघर। देवघर प्रीमियर लीग DPL सीजन 9 का शानदार आगाज गुरुवार को हो गया। आज का मैच रेड फाइटर बनाम ब्लू रॉकर्स के बीच खेला गया जिसमें रेड फाइटर ने ब्लू रॉकर्स को 28 रनों से पराजित कर दिया।
रेड फाइटर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रेड फाइटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 189 रनों का विशाल स्कोर बनाया। रेड फाइटर की तरफ से कप्तान परवेज शेख ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों में 9 छक्के और 7 चौके की मदद से शानदार शतक लगाया। रमीज रजा ने भी 23 गेंदों में 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 38 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। ब्लू रॉकर्स की तरफ से धर्मराज ने दो और सुदीप शर्मा ने दो विकेट लिये।
वही ब्लू रॉकर्स टीम ने पारी की शुरुआत बहुत अच्छी की, पर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। ब्लू रॉकर्स से 19.3 गेंद में 161 रन ही बना पाई। ब्लू रॉकर्स के तरफ से कप्तान शिवम ने 27 गेंदों में 5 छक्के छह चौकों की मदद से 60 रन बनाया। उदित त्यागी ने 22 गेंद खेलकर चार चौकों की मदद से 21 रन और हार्दिक ने 17 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाये। रेड फाइटर की तरफ से प्रभाकर पांडे ने चार और नंदू ने दो विकेट लिये।
आज के मैच में शानदार परफॉर्मेंस करने के लिए परवेज शेख को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज के मैच के अंपायर की भूमिका में मिंटू सिंह और रंजन सिंह और स्कोरर की भूमिका में प्रीतम थे। कल से दो मैच खेले जाएंगे पहला मैच सुबह 9:00 बजे यलो टाइगर बना पर्पल प्लास्टर और दूसरा मैच ऑरेंज टाइगर वर्सिस पिंक पैंथर के बीच खेला जायेगा।
आज के मैच में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए झारखंड सरकार के खेल मंत्री हफीजुल हसन ने स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
आज के मैच के उद्घाटन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और पुलिस कप्तान सुभाष चंद्र जाट ने किया। आज के मैच में हमारे अतिथि में ध्रुव कुमार सिंह युधिष्ठिर रॉय ,रवि केसरी, रवि रावत , सचिन राउत , राजेश सिंगारी , मनीष भारद्वाज , प्रेम केसरी, नुनु सिंह, सुभाष मिश्रा, मधु रंजन मालवीय, ऋषि राज सिंह, रवि झा, मनीष पाठक , देवघर क्रिकेट एसोसिएशन के तरफ से विजय झा ,संजय मालवीय, वीरेंद्र सिंह, हिमांशु सिंह उर्फ मुन्ना अभय गुप्ता ,अनिल झा , आलोक राज हंस , रिपुसूदन, शैलेश, राकेश ( गोरे ) अमरिंदर, ज्ञान सिंह और जिला क्रिकेट संघ के सभी मेंबर उपस्थित थे।