सासाराम। रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित 19वीं सुनील ज्वाला जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में डेहरी इलेवन ने बंजरंग क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हराया।
स्थानीय एसपी जैन कॉलेज मैदान पर खेले गए मैच में बजरंग क्रिकेट कल्ब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बजरंग क्रिकेट कल्ब ने निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट पर मात्र 116 रन बनाया। अनिमेष कुमार ने 39 रन, पवन ने 19 रन, अरुण कुमार ने 11 रन बनाये। रौशन कुमार ने 5 ओवर में 31 रन देकर 2, साकेत कुमार ने 5 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट, सौरभ कुमार, पीयूष एवं गौरव ने एक- एक विकेट लिया।
117 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेहरी इलेवन की टीम ने 23.3 ओवरों में पांच विकेट पर 120 रन बना कर मैच जीत लिया। डेहरी इलेवन की तरफ से सौरभ कुमार ने 49 गेंद पर 20 रन, साकेत कुमार ने 19 गेंद 19 रन, विकास कुमार ने 13 रन, प्रशांत कुमार ने 12 रन बनाये। अभिषेक कुमार ने 4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट, दिवाकर ने 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट चटकाये। मैन ऑफ द मैच डेहरी इलेवन की तरफ से साकेत कुमार ( 19 रन और दो विकेट) रहे।