हाजीपुर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को बिहार क्रिकेट एकेडमी सांचीपट्टी में की गई। बैठक की अध्यक्षता वैशाली जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय कुमार ने की।
इस बैठक में वैशाली जिला क्रिकेट संघ और कैप्टन निषाद फाउंडेशन के तत्वावधान में वैशाली जिले में पहली बार वैशाली क्रिकेट लीग कराने का फैसला लिया गया।
वैशाली जिला क्रिकेट संघ के सचिव प्रकाश ने बताया कि यह लीग वैशाली जिला संघ के खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इसमें आठ टीमें हिस्सा लेगी और यह tournament बिहार क्रिकेट एसोसिएशन मान्यता प्राप्त होगा।
इस लीग में रणजी सहित 32 राज्य स्तरीय खिलाड़ी खेलेंगे और हर 1 टीम में 7 वैशाली जिला के खिलाड़ी होंगे तथा 4 राज्य स्तरीय खिलाड़ी हो। सभी मैच कलर ड्रेस पर खेला जाएगा। खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का बहुत अच्छा मौका मिलेगा।
टूर्नामेंट विजेता को नगद 75000 और उपविजेता को 50000 दिए जाएंगे। आईपीएल की तर्ज पर खेले जाने वाला जिले का यह पहला टूर्नामेंट होगा। इस प्रतियोगिता में वैसे खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं जो बिहार क्रिकेट संघ द्वारा रजिस्टर्ड हो। प्रतियोगिता का उद्घाटन भारत के पूर्व क्रिकेटर कर सकते हैं।
वैशाली जिला क्रिकेट संघ की बैठक में वैसे खिलाड़ी जो ऑन रजिस्टर्ड संस्था या अनरजिस्टर्ड tournament खेलने वाले खिलाड़ियों अनुशासन कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया। संघ के अध्यक्ष ने कहा खिलाड़ियों को जिले में रजिस्टर्ड संघ के द्वारा कराए जाने वाले टूर्नामेंट और लीग में ही शिरकत करनी चाहिए। अगर वह अनरजिस्टर्ड टूर्नामेंट या लीग खेलेंगे तो उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी इस बैठक में जिला क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।