अररिया, 23 जनवरी। अररिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय अररिया कॉलेज ग्राउंड में खेली जा रही अररिया जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार यानी 23 जनवरी को खेले गए मैच में डीसीए येलो ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आयुष इलेवन को 7 विकेट से पराजित किया। गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रियांशु कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आयुष इलेवन की बल्लेबाजी रही कमजोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयुष इलेवन की टीम डीसीए येलो के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 29.5 ओवर में 93 रन पर सिमट गई।
टीम की ओर से अनामी शंकर ने सर्वाधिक 21 रन (28 गेंद) बनाए। जयंत कुमार ने 9 रन और अंकित कुमार ने 8 रनों का योगदान दिया।
डी.सी.ए. येलो की ओर से गेंदबाजी में साहिल कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5.5 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं प्रियांशु कुमार ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट चटकाए। पार्थ को भी 1 सफलता मिली।
डीसीए येलो की आसान जीत
94 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डी.सी.ए. येलो की टीम ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए मात्र 10.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 98 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। तन्मय ने 27 गेंदों पर नाबाद 43 रन* की शानदार पारी खेली। सुजल ने 25 रन बनाए, जबकि प्रियांशु कुमार ने नाबाद 19 रन* जोड़कर जीत सुनिश्चित की।
आयुष इलेवन की ओर से विजय कुमार ने 5 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट लिए, लेकिन उनकी कोशिश टीम को हार से नहीं बचा सकी।
मैन ऑफ द मैच
शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्रियांशु कुमार को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
अंपायर एवं मौजूद अधिकारी
इस मुकाबले में अंपायर की भूमिका उज्जवल कुमार और शादमान ने निभाई, जबकि अमन राज स्कोरर के रूप में मौजूद रहे। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य राजेंद्र प्रसाद यादव, गोपेश सिन्हा, ओम प्रकाश जयसवाल, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।