सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 25वीं सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग का खिताब डीसीए ने जीत लिया। डीसीए ने डीसीसी को 1 विकेट से हराया। इस लीग का प्रायोजक उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज है।
मैच का उद्घाटन प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ अभिताभ कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। डीसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। डीसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.2 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 68 रनों का लक्ष्य रखा। डीसीसी की तरफ से प्रियांशु ने 15, अनिकेत 11 तथा अंकेश ने 6 रनों का योगदान दिया। डीसीए की तरफ से वैभव ने 3, आदित्य और आलोक ने 2-2 तथा सूरज और राघव ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में डीसीए की टीम 13.2 ओवर मे 9 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। डीसीए के आदित्य ने 39 और अफजल ने 20 रनों का योगदान दिया। डीसीसी की तरफ से अंकेश झा ने 1 विकेट प्राप्त किया। इस मैच को डीसीसी ने 9 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डीसीए के आदित्य को दिया गया। इस मैच के स्कोरर नंदनी तथा अंपायर राहुल रंजन और कृष्ण रंजन वर्मा मौजूद थे।
संजीव कुमार (अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर) में विजेता और उपविजेता कप देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गुरुकुल डिग्री कॉलेज के सचिव पंकज रमन के द्वारा तथा मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार एसडीसीए के सचिव ज्ञान प्रकाश के द्वारा डीसीए के कुणाल श्रीवास्तव को दिया गया।
बेस्ट बॉलर का अवॉर्ड डीसीसी के प्रियांशु खिरहर को मनोज कुमार सिंह के द्वारा दिया गया। वैभव मिश्रा को बेस्ट बैट्समैन का अवॉर्ड दिया गया। इमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड अक्षय कुमार को दिया गया। पुरस्कार वितरण समापन समारोह श्याम किशोर प्रसाद के द्वारा किया गया। मैच का संचालन विवेक मिश्रा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पंकज कुमार सिंह,श्री अखिलेश कुमार,बैजू पटेल समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।