सीतामढ़ी, 23 जनवरी। सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज द्वारा प्रायोजित24वीं सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में डीसीए ने स्टार क्रिकेट क्लब को 71 रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
स्टार सीसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वही डीसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 269 रन बनाए। डीसीए की तरफ से सर्वाधिक रन 84 रन प्रियांशु ने बनाये। आदित्य सिंह ने 57 तथा छोटू कुमार ने 40 रनों का योगदान दिया। स्टार सीसी की तरफ से सौरव श्रीवास्तव ने 3 विकेट, कुणाल और गुड्डू ने 2-2 विकेट लिये।
जवाब में उतरी स्टार की टीम 7 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी। स्टार सीसी की तरफ से कुणाल ने 82 तथा विशाल ने 32 रनों की पारी खेली वहीं डीसीए की तरफ से शिवांशु कुमार ने 3 विकेट व प्रियांशु ने 2 विकेट लिये। वहीं इस मैच को डीसीए ने 71 रनों से जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच प्रियांशु को दिया गया। सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर उर्मिला देवी सदानंद यादव डिग्री कॉलेज के सचिव पंकज रमण, सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञान प्रकाश, टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, संयोजक विवेक मिश्रा, मैच के अंपायर कृष्ण रंजन वर्मा व अक्षय उपस्थित थे तथा स्कोरर के रूप में सत्यम व ओम प्रकाश मौजूद थे। फाइनल मैच जो की 28 को डीसीए बनाम रीगा क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।

