देवघर। देवघर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में डीसीए प्रथम ने सतरंग को 112 रनों से पराजित किया।
चटर्जी ग्राउंड पर खेले गए मैच में डीसीए प्रथम ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 36.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 222 रन बनाये। राहुल चौधरी ने 58, शुभम भारद्वाज ने 50रन बनाये। अभिषेक कुमार ने 36 रन देकर चार और कृष्णा पटेल ने 28 रन देकर 3 विकेट चटकाये।

जवाब में सतरंग की टीम 21 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट हो गई। मनीष शर्मा ने 31 और रितेश रितुराज ने 23 रन बनाये। अमरेंद्र ने 14 रन देकर 3 और कृष्णा तोमर ने 18 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
मैच के अंपायर शैलेश और देवाशीष मिश्रा थे जबकि स्कोरिंग अभिषेक मिश्रा ने की।


