21 C
Patna
Friday, November 22, 2024

डीसीए चैलेंजर ट्रॉफी : रोबिन मुखर्जी XI & बीके प्रसाद इलेवन फाइनल में

धनबाद। रोबिन मुखर्जी इलेवन और बीके प्रसाद इलेवन की टीम डीसीए चैलेंजर ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। बुधवार को जियलगोरा स्टेडियम में दोनों ने अपने-अपने प्रतिद्वंदियों के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर खिताबी मुकाबले में अपना स्थान पक्का कर लिया। फाइनल छह फरवरी को जियलगोरा स्टेडियम में खेला जाएगा।

पहले मैच में बीके प्रसाद इलेवन ने जीआर केसकर इलेवन को सात विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जीआर केसकर इलेवन ने 20 ओवर में छह विकेट पर 140 रन बनाए। हर्ष शर्मा ने 61 गेंदों पर 79 नाबाद रनों की अच्छी पारी खेली। उनके बाद धीरज तिवारी (21) को छोड़ सभी बल्लेबाज फेल रहे। इब्ने हसन खान ने 14 और शुभम मिश्र ने 24 रन देते हुए दो-दो विकेट लिए। अंकित अभिषेक और इंद्रजीत हाड़ी को एक-एक विकेट मिला।

बाद में बीके प्रसाद इलेवन ने 15.4 ओवर में ही तीन विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन जुटा लिए। अंकित राज सिंह ने 21 गेंद पर 41, इब्ने हसन ने 32 गेंद पर नाबाद 52 और आदर्श श्रीवास्तव ने 31 रन बनाए। मोहित राय, अभिषेक यती और शिवम गुप्ता को एक-एक विकेट मिला।

वहीं दिन के दूसरे मैच में रोबिन मुखर्जी इलेवन ने एसएन भट्टाचार्य इलेवन को 99 रनों से हर दिया। रोबिन मुखर्जी इलेवन ने रौशन कुमार निराला के 52, प्रकाश कुमार सिंह के 38, आदित्य सिंह के नाबाद 28 रनों की मदद से छह विकेट पर 160 रन बनाए। इश्तेखार अहमद खान और सरबजीत यादव ने दो-दो विकेट लिए। बाद में चंदन शर्मा और सोहेल अख्तर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एसएन भट्टाचार्य इलेवन की टीम को 13.2 ओवर में 62 रनों पर समेट दिया। प्रकाश कुमार सिंह (19) ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जो दोहरे अंक में प्रवेश कर सके। चंदन ने 21 और सोहेल ने 13 रन देते हुए चार-चार विकेट चटकाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights