देवघर, 2 दिसंबर। देवघर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही रही जिला क्रिकेट लीग में डीएसए-1 (सुपर डिवीजन), वीएसए येलो (बी डिवीजन अंडर-14 और एबी क्रिकेट क्लब (बी डिवीजन अंडर-14) ने जीत हासिल की।
सुपर डिविजन लीग: डीसीए-1 की 157 रनों से बड़ी जीत
ग्रुप बी के मुकाबले में डीसीए-1 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.3 ओवरों में 337 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से राघव ने 15 चौकों और 2 छक्कों के साथ 86 रन की पारी खेली। सत्य जगत ने 47, शिवम राज ने 46, मोहम्मद ताहिर ने 23, सुमन ने 18 और उत्कर्ष ने 16 रन जोड़े। मां मनसा रेड की ओर से अभय, प्रत्युष, देवेंद्र, आदर्श, प्रत्यूष कपूर और आदित्य ने एक-एक विकेट लिया।
मां मनसा रेड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 34.3 ओवर में 180 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से अभय ने 42 रन, प्रत्यूष कपूर ने 20 रन और सत्यम ने 16 रन का योगदान दिया। डीसीए-1 के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। भास्कर ने 8 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट, कुमार सुमित ने 45 रन देकर 3 विकेट और राहुल चौधरी ने 3 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिये। परिणामस्वरूप डीसीए-1 ने मुकाबला 157 रनों से जीत लिया।
बी डिवीजन अंडर-14: वीएसए येलो ने 7 विकेट से जीता पहला मुकाबला
पहले मैच में स्टार इलेवन की टीम 12.5 ओवर में 65 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से केवल आयुष (20) और आदित्य कुछ रन जोड़ सके। जवाब में वीएसए येलो ने मजबूत शुरुआत की और तीन विकेट खोकर आसानी से 66 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की ओर से प्रिंस ने 44 और कृष्णा ने 8 रन की पारी खेली। स्टार इलेवन की ओर से विजय ने 24 रन देकर 3 विकेट लिए। वीएसए येलो ने यह मैच 7 विकेट से अपने नाम किया।
एबी क्रिकेट क्लब की धमाकेदार जीत: 166 रनों से विजय
अंडर-14 लीग के दूसरे मुकाबले में एबी क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर 254 रन का विशाल स्कोर बनाया। मयंक ने 25 चौकों की मदद से 113 रन और यशराज ने 22 चौकों की सहायता से नाबाद 100 रन बनाए। डीसीए व्हाइट की टीम जवाब में 16.4 ओवर में 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से अंशुमन ने 21 और हर्षिल ने 11 रन बनाए। गेंदबाजी में एबी क्रिकेट की ओर से आर्यन ने 14 रन देकर 3 विकेट, प्रशांत ने 18 रन देकर 3 विकेट और मयंक ने 13 रन देकर 2 विकेट झटके। एबी क्रिकेट क्लब ने यह मैच 166 रनों से जीत लिया।
मैच अधिकारियों की भूमिका
आज के मैचों में अंपायरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु शेखर, खुशहाल शेख, मोहम्मद इमरान और हर्ष कुमार ने निभाई। स्कोरिंग का कार्य शैलेश राय और अभिषेक भोक्ता द्वारा किया गया।