पटना। कला, संस्कृति व युवा विभाग के वार्षिक खेल कार्यक्रम के आलोक में रविवार से प्रारंभ हुई पटना जिला विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में अपने-अपने मैच जीतकर बालक वर्ग के अंडर-19 में डीएवी पुनाईचक, एएनएस हाई स्कूल, बीडी पब्लिक, प्रारंभिका स्कूल, जगन्नाथ हाई स्कूल अगले चक्र में प्रवेश कर गयी।
पटना जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला खेल पदाधिकारी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में इस बार तीन आयु वर्ग अंडर 14, 17 एवं 19 (बालक-बालिका) वर्ग में रिकॉर्ड संख्या में 130 राजकीय एवं प्राइवेट स्कूलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
बिहार राज्य कबड्डद्दी संघ के तकनीकी सहयोग से आयोजित हो रही यह प्रतियोगिता चार कोर्ट पर खेली जा रही है। तीन कोर्ट इंडोर हाल में और एक कोर्ट बाहरी परिसर में है।
बालक अंडर 19 के परिणाम
प्रारंभिका ने महेश्वरी विद्यापीठ को 24-4 से, पी इंटरनेशनल ने ज्ञान निकेतन को 29-6, डीएवी पुनाईचक ने महेश हाई स्कूल को 26-6, एएनएस ने पटना मुस्लिम स्कूल को 5-1, संत माइकल ने एसएएनएस नरौली को 22-6, जगन्नाथ हाई स्कूल ने क्राइस्ट चर्च को 17-14, बीडी पब्लिक ने जीएस को 5-1 से हराया।
बालक अंडर 17-एसएनएस नरौली ने नगदा दानापुर को 25-16, पटना हाई स्कूल ने पटना मुस्लिम को 20-4, ज्ञान निकेतन ने जगतरणी को 24-4, प्रारंभिका ने माउंट लिटरा जी को 33-17, एएनएस ने राजकीय बालक हाई स्कूल को 23-12, लीड्स एशियन ने शे फोर्ड को 23-14 से हराया।
बालिका अंडर 17-धनेश्वरी हाई स्कूल ने बीएनआर को 20-0 से, घनश्याम हाई स्कूल ने ज्ञान शक्ति को 21-12, राजकीय त्रिभुवन ने गिरिजा स्कूल को 17-2, महादेव स्कूल ने इंद्रा पीडी को 1-0, लीड्स एशियन ने बी. फोर्ड इंटरनेशनल को 15-3 से एवं सीसीडीएस पटना ने एसएनएस को 32-24 से हराया।