मुधबनी, 1 जून। बेनीपट्टी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त श्याम सुन्दर सुल्तानियां स्मृति नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता के का खिताब दरभंगा ने जीत लिया। फाइनल मैच में दरभंगा की टीम ने समस्तीपुर की टीम को 70 रनों से हराया।
श्री लीलाधर उच्च विद्यालय के मैदान में शनिवार रात को खेले गए मैच में दरभंगा की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 21 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 195 रन बनाया। आयुष लोहारका ने 16 रन, त्रिपुरारी ने 27 रन, अल्तमिश ने 28 रन, आर्यन ने 07 रन, खालिद ने 18 रन, भासवान ने नाबाद 19 रन , नवनीत ने 33 रन, मयंक ने 04 रन, मणिकांत ने 00 ,अंकित ने नाबाद 21 रन और रितेश ने नाबाद 0 रन बनाया। समस्तीपुर टीम के गेंदबाज अमोद ने 4 विकेट, सकीबुल ने 3, मोहित और रंजीत ने 1-1 विकेट लिया।
जबाब में समस्तीपुर की टीम 15.1 ओवर में 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भानू ने 1 रन, सकीबुल ने 10 रन, सुदर्शन ने 22 रन, अंकित ने 12 रन, वाचस्पति 7 रन, आलोक ने 3 रन, आदर्श ने 36 रन, रंजीत ने 15 रन, मोहित ने 0 रन, अमोद ने 7 रन और आदित्य ने नाबाद 0 रन बनाया। दरभंगा टीम के गेंदबाज मयंक ने 4, रितेश ने 3 और अल्तमिश, मणिकांत, अंकित ने 1-1विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मयंक को गौरव कुमार के हाथों नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया। मैन ऑफ द सीरीज अल्तमिश को सुमन झा के हाथों नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया। बेस्ट बैट्समैन त्रिपुरारी को विजय झा (भोला) के हाथों नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया।
बेस्ट बॉलर अमोद को अमित मेहता के हाथों नकद व ट्रॉफी प्रदान की गई। उपविजेता कप व नकद 51000 टीम समस्तीपुर को डॉ बी झा मृणाल, प्रदेश संयोजक, चिकित्सा प्रकोष्ठ, भाजपा,बिहार प्रदेश के हाथों प्रदान किया गया।
वहीं विजेता कप व नगद 75000 टीम दरभंगा को स्व श्याम सुंदर सुल्तानिया के पौत्र निकुंज और निताय के हाथों प्रदान किया गया। मैच के अम्पायर अमरेन्द्र पाण्डेय, आलोक झा व नारायण झा, स्कोरर अनिल कुमार व किशन राय, कॉमनटेटर श्री मन झा बिट्टू, थे l
प्रतियोगिता के अध्यक्ष मुकुल झा ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने सदस्यों और सहयोगियों को धन्यवाद और बधाई दी। मौके पर संरक्षक सह कोषाध्यक्ष मुरारी झा, सचिव विजय कुमार झा भोला, सुमन कुमार झा, अर्जुन झा, कन्हैया झा, चुन्नू, बिट्टू, राहुल झा, कृष्णा, लालू सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे l

