बेगूसराय, 11 जून। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति की मेजबानी में स्थानीय बरौनी फर्टिलाइजर के मैदान पर आयोजित बीसीए श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट Shyamal Sinha Inter District Under-16 Cricket Tournament मिथिला जोन के पहले मैच मेन दरभंगा ने शिवहर को 66 रन से पराजित किया।
दरभंगा की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 28.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 147 रन बनाये। दरभंगा की ओर से अंकित ने 27 रन, सौरभ ने 24 रन बनाये।
शिवहर की ओर से रोहन ने 4 और विशाल ने 3 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवहर की टीम 81 रनों पर ऑल आउट हो गई। शिवहर की ओर से वरेनियम पांडेय ने 18 और आलोक ने 18 रन बनाए।
दरभंगा की ओर से हसीर निजाम ने 4 और केशव कुमार ने 3 विकेट चटकाये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिर निजाम को दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
दरभंगा : 28.4 ओवर में 147 रन पर ऑल आउट सौरभ प्रसाद 24,पुष्कर झा 15,अंकित राज 27,रोहन कुमार ठाकुर 18, अतिरिक्त 33, अरवित शौर्या 1/20, विवेक आनंद 1/32, प्रतीक राज 1/20, विशाल कुमार 3/23, रोहन राय 4/25
शिवहर : 22.4 ओवर में 81 रन पर ऑल आउट अतिरिक्त 22,वरेनयम पांडेय 18,आलोक रंजन 18, अतिरिक्त 22,मोहम्मद नायब 1/17,केशव चौधरी 3/12, हासिर नेजाम 4/11, महफूज कादरी 1/5