सीवान, 13 जनवरी। सीवान जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में मैरवा स्थित अनुभव क्रिकेट एकेडमी के मैदान में चल रही सीवान जिला क्रिकेट लीग में खेले गए मैचों में दानिश और बब्लू एकेडमी ने जीत दर्ज की। पहले मैच में दानिश क्रिकेट एकेडमी ने फरहान क्रिकेट एकेडमी को 44 रन से मात दी, जबकि दूसरे मैच में बब्लू क्रिकेट एकेडमी ने बी एच आर क्रिकेट एकेडमी को 8 रन से हराकर जीत हासिल की।
पहला मैच : दानिश क्रिकेट एकेडमी बनाम फरहान क्रिकेट एकेडमी
दानिश क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। निर्धारित 27 ओवर के मैच में दानिश की टीम ने 10 विकेट पर 167 रन बनाए। टीम की पारी की सबसे बड़ी विशेषता तबरेज की धमाकेदार बल्लेबाजी रही, जिन्होंने 68 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया।
फरहान क्रिकेट एकेडमी की गेंदबाजी में रंजन ने सबसे अधिक प्रभावशाली प्रदर्शन किया और 3 विकेट हासिल किए। संजीत और सोनू ने 2-2 विकेट लेकर दानिश के बल्लेबाजों पर दबाव डाला।
टारगेट का पीछा करने उतरी फरहान क्रिकेट एकेडमी की टीम 27 ओवर में 123 रन ही बना सकी। आरुष रंजन ने 42 रन का योगदान दिया। दानिश क्रिकेट एकेडमी की ओर से प्रिंस और सन्नी ने 3-3 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई।
मैन ऑफ़ द मैच: तबरेज (दानिश क्रिकेट एकेडमी)
मैच का सारांश:
दानिश क्रिकेट एकेडमी: 167/10 (27 ओवर)
फरहान क्रिकेट एकेडमी: 123/10 (27 ओवर)
जीत का मार्जिन: 44 रन
दूसरा मैच : बब्लू क्रिकेट एकेडमी vs बी एच आर क्रिकेट एकेडमी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली बब्लू क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 30 ओवर में 10 विकेट पर 144 रन बनाए। टीम के आदित्य ने शानदार 51 रन की पारी खेली और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। बी एच आर की तरफ से प्रभात और कृष्णा ने 2-2 विकेट लेकर बल्लेबाजों को चुनौती दी।
टारगेट का पीछा करने उतरी बी एच आर क्रिकेट एकेडमी 30 ओवर में 136 रन ही बना सकी। बी एच आर की तरफ से हिमांशु ने 33 रन का योगदान दिया। बब्लू की गेंदबाजी में भगवान लाल और संजीव ने 2-2 विकेट लेकर टीम की जीत सुनिश्चित की।
मैन ऑफ़ द मैच: आदित्य कुमार (बब्लू क्रिकेट एकेडमी)
मैच का सारांश:
बब्लू क्रिकेट एकेडमी: 144/10 (30 ओवर)
बी एच आर क्रिकेट एकेडमी: 136/10 (30 ओवर)
जीत का मार्जिन: 8 रन