पटना, 22 नवंबर। सदीसोपुर स्थित डीएल सिंह क्रिकेट एकेडमी में चल रहे फर्स्ट टी20 डीएल सिंह प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मैच में दानापुर ड्रीम्स ने शिवा इलेवन को नौ विकेट से पराजित किया।
टॉस शिवा इलेवन ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। शिवा इलेवन ने 20ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाये।
जवाब में रौनित के नाबाद 92 रन की बदौलत 14.3 ओवर में 1 विकेट पर 149 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। रौनित को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
शिवा इलेवन : 20 ओवर में दो विकेट पर 147 रन, अमित कुमार नाबाद 52,पार्थ 17,रोहित 24,प्रियांशु कुमार नाबाद 38, अतिरिक्त 16, अश्वनी 1/26,अंकेश 1/26
दानापुर ड्रीम्स : 14.3 ओवर में 1 विकेट पर 149 रन, रौनित नाबाद 92, अश्वनी 20, अंकेश नाबाद 28, अंश 1/17


