पटना। वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी (वाईसीसी) और क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस (सीएपी) ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर दमयंती देवी मेमोरियल अंडर-14 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट के सातवें प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने आरपीएस रेसिडेन्सियल पब्लिक स्कूल को 101 रन जबकि आठवें प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने सीएबी रॉक को 125 रनों से पराजित कर क्वार्टरफाइनल का टिकट पाया।
मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए पहले में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बनाये। जवाब में आरपीएस रेसिडेन्सियल पब्लिक स्कूल की टीम 13.3 ओवर में 45 रनों पर सिमट गई। विजेता टीम के हर्ष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी के कोच संतोष कुमार ने प्रदान की।
दूसरे मैच में सीएब रॉक ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने पहले खेलते हुए 22 ओवर में नौ विकेट पर 185 रन बनाये। जवाब में सीएबी रॉक की टीम 13.5 ओवर में 60 रनों पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के प्रतीक को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 22 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन सूरज 41 रन, हर्ष 32 रन, मो याकूब 17 रन, आदित्य 15 रन, अतिरिक्त 38 रन, सचिन 2/17, अमित 1/27, आर्यन 1/26, रन आउट-1
आरपीएस रेसिडेन्सियल पब्लिक स्कूल : 11.3 ओवर में 45 रनों पर ऑल आउट सचिन 16 रन, कृष्णा 8 रन, अतिरिक्त 9 रन, रोहित 2/1, मो याकूब 2/13, आदित्य सुमन 1/10, हिमांशु 1/18 रन आउट-2
दूसरा मैच
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस : 22 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन अमन गुप्ता 36 रन, सर्वेश 23 रन, मोहन 24 रन, अजय 15 रन, अतिरिक्त 59 रन, विकास 2/21, शुभम 2/30, मोनू 2/37, रोहित 1/32, शिवम 1/50, रन आउट-1
सीएबी रॉक-13.5 ओवर में 60 रन पर ऑल आउट चंदन 12 रन, शिवम 8 रन, अतिरिक्त 8 रन, प्रतीक 4/6, हर्ष 3/18, रोहित 1/8, सचिन 1/16 रन आउट-1