Sunday, August 3, 2025
Home Slider BCA President पर FIR के बाद डैमेज कंट्रोल का खेल हुआ शुरू

BCA President पर FIR के बाद डैमेज कंट्रोल का खेल हुआ शुरू

by Khel Dhaba
0 comment
बीसीए अंतर जिला क्रिकेट

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के ऊपर एक महिला से छेड़खानी के मामले में नई दिल्ली के संसद मार्ग थाने में दर्ज एफआईआर के बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) में डैमेज कंट्रोल का खेल शुरू हो गया है। इसका नमूना राज्य के खेलप्रेमियों को देखने को मिल रहा है।


पहले भी बीसीए के पदाधिकारियों के बीच समय-समय पर आपस में सिरफुटव्वल की खबरें आती रही हैं। ऑडियो और वीडियो जारी कर एक-दूसरे को नीचा दिखाने का काम करते रहे हैं और कहीं उससे बड़े-बड़े ऑडियो और वीडियो राज्य के लोगों के सामने नहीं आ जाए और दर्ज एफआईआर पर कहीं साक्ष्य के रूप में उपयोग न किया जा सके इसके लिए पुराने रिश्ते का हवाला देकर मान मनोव्वल का दौर जारी है।


इस मान मनोव्वल का एक फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिला तबसे बिहार क्रिकेट जगत में चर्चा का बाजार गरम हो गया है।

कभी बीसीए में मुख्य सिपाहसलाहकार की भूमिका में रहे वैसे पदाधिकारी की तसवीर को सोशल मीडिया पर अचानक देख खेल प्रेमियों में गंभीर चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग तो यहां तक दावा कर रहे हैं कि मुख्य सिपाहसलाहकार के पास कई बड़े-बड़े ऑडियो व वीडियो हैं जो अगर गलती से सामने आ जाए तो बिहार क्रिकेट में प्रलय की स्थिति हो जायेगी।

लोग यहां तक दावा कर रहे हैं कि बीसीए में मुख्य सिपाहसलाहकार की भूमिका में रहे वे काफी महीनों से नाराज चल रहे थे। बीसीए के नेतृ्त्वकर्ता और सिपाहसलाहकार एक-दूसरे को कानूनी रूप से देख लेने की धमकी भी दी थी।

सिपाहसलाहकार तो उस समय अपने आपको कानूनी प्रपंच से बाहर निकाल लिये लेकिन नेतृ्त्वकर्ता के प्रति मन में मलाल लेकर हाल के दिनों तक बैठे रह कर कई गंभीर आरोप नेतृत्वकर्ता पर लगाते सुने गए जिस पर विराम लगाने के लिए बीसीए के साहब ने तरह-तरह के पहलवान दरवाजे-दरवाजे भेजने शुरू कर दिये हैं, बचाव के लिए जुबानी तीर भी खूब छोड़े जा रहे हैं, लेकिन ऊंट किस करवट बैठता है और दर्ज प्राथिमकी पर क्या प्रभाव पड़ता है वह तो आने वाला समय ही बतायेगा।

Also Read

BCA के अध्यक्ष राकेश तिवारी को तुरंत बर्खास्त करे बीसीसीआई : डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह

BCA अध्यक्ष पर दर्ज केस के मामले में PDCA के उपाध्यक्ष रहबर आबदीन बोले- आरोप लगाने कोई दोषी नहीं हो जाता, पुलिस की जांच का करें इंतजार

BCA अध्यक्ष पर लगाया गया तथाकथित आरोप बेबुनियाद : कृष्णा पटेल

बीसीए अध्यक्ष के घिनौने कार्य से शर्मसार हुआ क्रिकेट जगत, जानें वजह

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights