छपरा, 19 दिसंबर। स्थनीय राजेन्द्र स्टेडियम में चल रहे सारण प्लेयर्स लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में दहियावां लायंस ने त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी परसा को 46 रनों से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
आज सुबह टॉस त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी परसा ने जीता और दहियावां लायंस को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए दहियावां लायंस 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 140 रन बनाए। अरुणेश ने 41, हर्ष राज ने 21, मोहित सिंह ने 18, राजन ने 18, चन्दन ने 11, हर्षित ने 11, हर्ष राजपूत ने 9 रनों का योगदान दिया।
त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी परसा की तरफ से जीतू ने 5, आलोक ने 3, रोहित व बंटी ने एक-एक विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी परसा 17.1 ओवर महज 94 रनों पर सिमट गईं। एम डी रज़ा ने 24, आदित्य राज ने 18, जीतू ने 11, रोहित 7 रन बनाए,
गेंदबाजी करते हुए दहियावां लायंस की तरफ से हर्ष राज ने 3, शुभम तिवारी ने 3, सुंदरम ने 2, हर्ष राजपूत ने 1 विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच दहियावां लायंस के कप्तान हर्ष राज को दिया गया जिन्होंने 21 रन बनाए और 3 विकेट लिए।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष विभूति नारायण शर्मा पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार सिंह संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा राजन प्रसाद यादव रवि राय खालिद राजू सुनील कुमार सिंह राजेश राय महेंद्र सिंह समर्थ इत्यादि लोग मौजूद थे।