पटना। यश प्रताप (53 रन, चार चौका, चार छक्का) की अर्धशतकीय पारी, प्रखर (18 रन देकर 3 विकेट) और राजवीर (15 रन देकर 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दंबग आदित्य ने बिग पैंथर्स श्री वेकेंटश्वरा को 50 रनों से हरा कर 52 पत्ती स्कूली क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दबंग आदित्य ने पूल बी से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया।
राजधानी के अंशुल क्रिकेट एकेडमी, नेउरा ग्राउंड पर चल रही इस लीग में टॉस दबंग आदित्य ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 142 रन बना कर बिग पैंथर श्रीवेकेंटश्वरा को 143 रनों का लक्ष्य सौंपा। यश प्रताप ने चार चौकों व चार छक्कों की मदद से 53, राज कुमार ने दो चौकों व दो छक्कों की मदद से 22, प्रखर ने तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाये। अतिरिक्त से 30 रन बने।
बिग पैंथर श्री वेंकेटश्वरा की ओर से अंकेश ने 18 रन देकर तीन, सोनू ने 23 रन देकर दो, शुभम दूबे ने 35 रन देकर 1 और आर्यन ने 28 रन देकर एक विकेट चटकाये।
जवाब में बिग पैंथर श्री वेंकेटश्वरा की टीम 14.5 ओवर में 92 रनों पर सिमट गई। मासूम ने 22,रवि ने 17 रन बनाये। अतिरिक्त से 33 रन बने। प्रखर ने 18 रन देकर 3, राजवीर ने 15 रन देकर 3 और अग्रणी ने 2 रन देकर 1 विकेट चटकाये। तीन प्लेयर रन आउट हुए। विजेता टीम के प्रखर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आर्यन राज और धीरेंद्र लाला ने प्रदान किया।