30 C
Patna
Friday, October 18, 2024

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का क्लब खरीदेगा IPL टीम!

IPL 2022 की दो नई टीमों को खरीदने के लिए भारत के साथ ही विदेशों में भी काफी दिलचस्पी देखने को मिल रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही घोषणा कर दी है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 10 टीमें होंगी जिनमें एक निजी इक्विटी कंपनी के माध्यम से BCCI द्वारा आमंत्रित निविदा (ITT) शामिल है। अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्लेज़र परिवार जो मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल टीम का मालिक है, ने अब भारत की टी 20 लीग में प्रवेश करने में रुचि दिखाई है।

चैम्पियंस लीग : रोनाल्डो फिर बने युनाइटेड के संकटमोचक

बता दें कि मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी खेलते हैं। मैनचेस्टर यूनाइडेट की गिनती दुनिया के सबसे मशहूर और महंगे फुटबॉल क्लबों में से हैं। पूरी दुनिया में इस क्लब के फैंस हैं। यह टीम इंग्लैंड की इंग्लिश प्रीमियर लीग का हिस्सा है। कई भारतीय क्रिकेटर्स भी मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब के फैन हैं। हाल ही में जसप्रीत बुमराह ने इस क्लब के स्टेडियम का दौरा किया था। उन्हें क्लब की तरफ से जर्सी भी गिफ्ट में मिली थी।

न्यूज एजेन्सी ANI के अनुसार ग्लेजर परिवार ने भी आईपीएल खरीदने का दस्तावेज खरीदा है। उसने एक प्राइवेट इक्विटी कंपनी के जरिए ऐसा किया है। कंपनी आईपीएल टीम को लेकर काफी गंभीर है और पूरे मामले पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।

एक ही ओवर में इस बल्लेबाज ने ठोके 8 छक्के, जानें उसके बारे में

मैनचेस्‍टर यूनाइटेड के बारे में सूत्र ने कहा कि हम वास्तव में नहीं जानते हैं कि इंग्लिश प्रीमियर फुटबॉल क्लबब के मालिक बोली लगाने के लिए टेबल पर आएंगे, मगर यह जरूर जानते हैं कि उन्होंने आईपीएल में रूचि दिखाई है। बीसीसीआई ने नई टीमों के टेंडर को लेकर पिछले दिनों आखिरी तारीख को बढ़ाया था। बीसीसीआई 25 अक्टूबर को दो नई टीमों के बारे में ऐलान करेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights