Sunday, August 3, 2025
Home Slider क्रिकेटर चंदन सिंह पूर्णिया में खोल रहे हैं अति आधुनिक क्रिकेट एकेडमी, जनवरी में होगी इसकी शुरुआत

क्रिकेटर चंदन सिंह पूर्णिया में खोल रहे हैं अति आधुनिक क्रिकेट एकेडमी, जनवरी में होगी इसकी शुरुआत

by Khel Dhaba
0 comment

पटना। बिहार के पूर्णिया जिले में एक अतिआधुनिक क्रिकेट एकेडमी खुलने जा रही है। इस एकेडमी में प्रैक्टिस करने की सारी सुविधाओं के साथ-साथ मैच खेलने के लिए बेहतर ग्राउंड होगा। साथ ही होस्टल की सुविधा होगी। एकेडमी का नाम है कुलदीप नारायण सिंह क्रिकेट एकेडमी और एकेडमी अवस्थित है पूर्णिया शहर के बरसौनी चौक के पास।

एकेडमी का निर्माण कार्य अभी चल रहा है। एकेडमी के बारे में जानकारी देते हुए हेड कोच चंदन सिंह ने बताया कि हमारा अपना 65 याड्र्स का खेल मैदान होगा। अभ्यास करने के लिए अलग जगह होगी जिसमें दो सिमेंटेड और तीन टर्फ विकेट होंगे।
खेल मैदान में पांच टर्फ विकेट और एक एस्टोटर्फ ग्राउंड होगा। एकेडमी का अपना जिम होगा और योगा क्लास की सुविधा प्रशिक्षुओं को मिलेगी। एकेडमी का अपना होस्टल भी होगा।



जाने हेड कोच चंदन सिंह के बारे में
चंदन सिंह बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर के रहने वाले हैं। उनका क्रिकेट कैरियर महाराष्ट्र के नागपुर शहर में शुरू हुआ। उन्होंने क्रिकेट की ट्रेनिंग नामी क्रिकेट कोच प्रवीण हिंगनिकर (विदर्भ टीम के पूर्व कप्तान) की एकेडमी में ली और बाद में उन्होंने इस एकेडमी में कोच के रूप में भी काम किया।
चंदन सिंह ने विदर्भ की ओर से वीनू मांकड़ और कूच बिहार ट्रॉफी वर्ष 2007 व वर्ष 2008 में खेला। उन्होंने विदर्भ रणजी टीम के ट्रायल मैच में हिस्सा लिया। वे नागपुर के घरेलू क्रिकेट लीग में नवनिकेतन की ओर खेला। उस टीम के कैप्टन भी रहे। चंदन सिंह के कप्तानी में खेले पांच प्लेयर रणजी व ईरानी ट्रॉफी चैंपियन विदर्भ टीम के सदस्य रहे। ये पांच प्लेयर हैं आदित्य सरवटे, अक्षय करनेवार, अक्षय वाडकर, मोहित काले और सुनिकेत विंगेवार। चंदन सिंह ने पंतजलि से योग शिक्षा की डिग्री भी ले रखी है। खिलाड़ी का कैरियर छोड़ने के बाद चंदन सिंह कोचिंग की दुनिया में आ गए और नागपुर में नामी क्रिकेट कोच प्रवीण हिंगनिकर की एकेडमी को ज्वाइन कर लिया और वहां बच्चों को ट्रेनिंग देने लगे। बिहार में क्रिकेट लौटा तो उन्होंने अपने प्रदेश के लिए करने को सोचा और इसी सोच को लेकर इस एकेडमी का निर्माण कर रहे हैं जहां क्रिकेट की बेहतर ट्रेनिंग दी जायेगी।

जनवरी में होगी एकेडमी की शुरुआत
चंदन सिंह ने बताया कि एकेडमी की ग्रैंड ओपनिंग जनवरी के तीसरे सप्ताह में की जायेगी। एकडेमी में नामांकन ट्रायल के बाद लिया जायेगा। ट्रायल जनवरी माह में आयोजित की जायेगी। इसकी तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर होंगे पर उनका खेल अच्छा होगा तो एकेडमी उन्हें अपने तरफ से हरसंभव मदद करेगा। एकेडमी के बारे में विशेष जानकारी के लिए आप चंदन सिंह से मोबाइल नंबर 81022 79228 पर संपर्क कर सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights