पटना। बिहार के क्रिकेट प्रेमी सुनील कुमार ने सीके नायडू टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली बिहार टीम के गठन को लेकर चल रही प्रक्रिया को लेकर बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी को पत्र लिखा है और चयन पर सवाल उठाये हैं। अपने भेजे गए पत्र में सुनील कुमार ने कहा कि सीके नायडू क्रिकेट टूर्नामेंट की सेलेक्शन प्रक्रिया में जूनियर सेलेक्शन कमेटी को हिस्सा लेना था तो सीनियर सेलेक्शन कमेटी किस आधार पर इस प्रक्रिया को देख रही है। उन्होंने सवाल किया गया है कि इस मीटिंग में इस तरह का फैसला लिया गया। जब जिसकी इच्छा होती है एक नियम बना कर सूचना जारी कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि जहां तक हमें मालूम है कि इस नियम को बनाने के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की कोई बैठक नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बिहार में सेलेक्शन प्रक्रिया मनमाने तरीके से चल रही है। पिक एंड चूज के आधार पर खिलाड़ियों का सेलेक्शन किया जाता है। प्रदर्शन का कोई आधार नहीं है। सेलेक्शन प्रक्रिया को लेकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने भी सवाल उठाए थे जिसका जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Bihar-Cricket-Association-3-757x1024.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Bihar-Cricket-Association-2-725x1024.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Bihar-Cricket-Association-1.jpeg)