पटना, 28 मार्च। पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए मैच में सिटी स्टूडेंट क्लब ने वाईसीसी को 91 रन से पराजित किया। विजेता टीम की ओर से राधे ने 102 रन की शतकीय पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया।
इसे भी पढ़ें : Randhir Verma U-19 Cricket Tournament में नालंदा की जीत से शुरुआत
संपतचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस सिटी स्टूडेंटस क्लब ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में नौ विकेट पर 199 रन बनाये। राधे ने 56 गेंद में 8 चौका व 9 छक्का की मदद से 102 रन की पारी खेली।
वाईसीसी की ओर से प्रियांशु कुमार प्रतीक ने 15 रन देकर 4, विनीत ने 54 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
इसे भी पढ़ें :Randhir Verma U-19 Cricket Tournament : लो स्कोरिंग मैच में कटिहार ने अररिया को हराया
जवाब में वाईसीसी की टीम 25.5 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट हो गई। पीयूष ने 50 रन बनाये। चंद्रमोहन यादव ने 17 रन देकर 5 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
सिटी स्टूडेंट्स क्लब : 40 ओवर में नौ विकेट पर 199 रन, सुधांशु प्रभाकर 21,कार्तिक राज यादव 11, राधे 102, चंद्र मोहन यादव 10, प्राज्ज्वल 12, शुभम 6, अतिरिक्त 15, प्रियांशु कुमार प्रतीक 4/15, विनीत 3/54, पीयूष 1/19
वाईसीसी : 25.5 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट पीयूष 50, धनंजय कुमार सिंह 13,रोहित पांडेय 7, निरंजन 10, अतिरिक्त 15, आशीष आनंद 2/34, रणविजय 2/8, चंद्रमोहन यादव 5/17, अमन प्रकाश 1/7