पटना। क्रिकेट गुड्स की निर्माता कंपनी पैशरिडे (PASSERidae) बिहार सीनियर वीमेंस टीम की सदस्य प्रगति सिंह और बिहार अंडर-19 वीमेंस क्रिकेट टीम की सदस्य स्वर्णिमा चक्रवर्ती को किट स्पांसर करेगी। यह जानकारी पैसर के ऑनर अभिनव कुमार ने दी।

ऑलराउंडर प्रगति सिंह ने सत्र 2019-20 में बिहार अंडर-23 टी20 टीम का प्रतिनिधित्व किया जबकि पिछले सत्र में वह बिहार सीनियर वीमेंस टीम की मेंबर थी। सत्र 2021-22 में खेलने वाली सीनियर वीमेंस क्रिकेट टीम में प्रगति सिंह का सेलेक्शन हुआ है। यह टीम सीनियर वीमेंस वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने कोलकाता जायेगी।

स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने इस वर्ष बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में पदार्पण किया है। वह अंडर-19 वीमेंस टीम की सदस्य रही और एक मैच भी खेला है। स्वर्णिमा चक्रवर्ती का घरेलू मैचों में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। पटना में आयोजित बिमला प्रसाद महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में बेहतरीन पारी खेल कर बेस्ट बैटर का अवार्ड अपने नाम किया।
इसके अलावा रोहन मुखर्जी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में बेस्ट फील्डर का अवार्ड जीत चुकी हैं। बांका और सोनपुर में खेले गए मैच में शानदार बैटिंग की। स्वर्णिमा चक्रवर्ती राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में चलने वाले स्टेट कोचिंग सेंटर (एमपी वर्मा उर्फ मुन्ना जी का कैंप) में अभ्यास करती हैं।

PASSERidae कंपनी के ऑनर अभिनव कुमार बताते हैं कि हमारी कंपनी न केवल अपने व्यवसाय पर ध्यान देती है बल्कि वह अपने सामाजिक दायित्वों को समझती है। इन दायित्वों को समझते हुए कंपनी ने अपने सीएसआर कार्यक्रम के तहत इन खिलाड़ियों को किट दिया है।
वे कहते हैं कि आने वाले दिनों में बिहार के अन्य होनहार क्रिकेटरों को यह सुविधा उपलब्ध करायेगी। इसके पहले भी कंपनी द्वारा कई क्रिकेटरों को किट स्पांसर किया जा चुका है।
गौरतलब है कि अभिनव कुमार बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले हैं और उन्होंने पटना की ओर से खूब क्रिकेट खेला है।


