पटना। दीदी जी फाउंडेशन के तत्वावधान में पिछले 12 फरवरी को स्वर कोकिला और महान गायिका लता मंगेशकर की स्मृति में आयोजित संगीतमय कार्यक्रम सह स्वर कोकिला सम्मान 2023 में क्रिकेट कमेंटेटर और प्रख्यात उद्घोषक अजय अम्बष्ट को लता मंगेशकर सम्मान 2023 से अलंकृत किया गया। अजय अम्बष्ट की शायराना अंदाज की बोल और क्रिकेट कमेंट्री आपको पटना के विभिन्न खेल आयोजन और क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान सुनने को मिल जायेगी। उन्होंने दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापिका डॉ नम्रता आनंद को सम्मानित करने योग्य समझने के लिए धन्यवाद दिया।
1