22 C
Patna
Monday, December 2, 2024

लक्ष्य प्रकाश के Bihar Team के सेलेक्शन होने पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा ने दी बधाई

नालंदा जिला के अंडर16 खिलाड़ी दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज लक्ष्य प्रकाश का चयन बिहार अंडर16 टीम में विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए हुवा है। जिसका पहला मैच 6 से 8 दिसम्बर तक उड़ीसा के कटक में खेला जायेगा। लक्ष्य प्रकाश का बिहार अंडर-16 क्रिकेट टीम में चयन होने से नालंदा जिला क्रिकेट संघ सहित जिले के क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष का माहौल है।

नालंदा जिला क्रिकेट संघ के सचिव गोपाल कुमार सिंह ने बताया कि लक्ष्य प्रकाश परवलपुर प्रखंड के ढ़िभरीपर गाँव निवासी शिक्षक पिता नवीन प्रकाश सिंह तथा माता अनीता कुमारी के पुत्र हैँ। पिता नवीन प्रकाश ने बताया की वर्तमान में बिहारशरीफ़ के कमरुद्दीनगंज में जे पी हॉस्पिटल के निकट रहते हैं।

लक्ष्य प्रकाश ने 8 वर्ष के उम्र में ही कोच गजेंद्र रावत तथा परवेज़ मुस्तफा उर्फ़ पप्पू की देखरेख में क्रिकेट के गुण सीखना शुरू कर दिया था। गतवर्ष बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित घरेलु सत्र में श्यामल सिन्हा अंडर16 राजस्तारिये टूर्नामेंट में नालंदा जिले की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था जिसका नतीजा है आज बिहार टीम मे स्थान मिला है।

लक्ष्य प्रकाश को बचपन से ही क्रिकेट से प्रेम रहा है जिसका नतीजा हैं की आज बिहार अंडर 16 क्रिकेट टीम में चयन हुवा है। चयन के उपरांत नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार , उपाध्यक्ष अजय सिंह, सचिव गोपाल कुमार सिंह , संयुक्त सचिव संजीव कुमार , कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार , पूर्व सचिव एस एम जावेद इक़बाल, संतोष कुमार पांडेय, धीरज गिरी, अखिलेश कुमार , दीपक कुमार , हैदर अली , सौरव वर्मा , बिक्रम सोलंकी, परवेज़ मुस्तफा, दीपक वर्मा, सिकंदर यादव, विजय प्रकाश चुन्नू , क्षितिज, कुंदन, देव,अंकित, मनीष कुमार, रियाज़ खान सहित अन्य ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें और बधाई दी है।

नालंदा जिला क्रिकेट संघ के समस्त पदाधिकारियों ने बिहार क्रिकेट संघ के समस्त पदाधिकारियों सहित अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी और सचिव ज़ियाउल आर्फ़ीन को धन्यवाद दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights