पटना। राजधानी के पॉश इलाके कंकड़बाग (डॉ शांति राय के घर के पीछे) एक क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत हुई। एकेडमी का नाम है ग्लेक्सी क्रिकेट एकेडमी। एकेडमी के उद्घाटन के मौके पर वार्ड पार्षद माला सिन्हा और विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने भी बैटिंग और बॉलिंग में हाथ आजमाया।
एकेडमी का उद्घाटन कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद श्रीमती माला सिन्हा, डॉ सारिका राय, डॉ हिमांशु राय, रमण कंट्रक्शन के सीएमडी सीतेश रमण, समाजसेवी प्रणव पांडेय, रजनीश कुमार, संजय सिंह, एकेडमी के संस्थापक संदीप कुमार, राकेश कुमार राजा, लोकेश कुमार और दीपक मिश्रा ने फीता काट कर व नारियल फोड़ कर किया।
एकेडमी में सात टर्फ, दो सीमेंटेड, एक एस्टो टर्फ विकेट है। ये सभी प्रैक्टिस विकेट है। तीन बॉलिंग मशीन है। यहां नाइट में भी अभ्यास की सुविधा उपलब्ध है। साथ में हॉस्टल की सुविधा है। महिलाओं को नि:शुल्क की सुविधा मुहैया कराई जायेगी। सप्ताह में तीन दिन लाल व तीन दिन व्हाइट गेंद से प्रैक्टिस कराया जायेगा। वन टू वन प्रैक्टिस की सुविधा उपलब्ध है। एकेडमी में फीजियो, ट्रेनर और चार कोच हैं।