पटना। राजधानी से सटे पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर स्थित नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट में चल रहे राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट हर्ष (47 रन, 6 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस (CAP) ने कनवा क्रिकेट एकेडमी बाढ़ को 185 रनों से रौंद दिया।
टॉस कनवा क्रिकेट एकेडमी बाढ़ ने जीता और क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस को बैटिंग का न्योता दिया। क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने पहले खेलते हुए 36.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 281 रन बनाये। प्रकाश बाबू ने 36 गेंदों में 59, हर्ष ने 49 गेंदों में 47, तरुण ने 19 गेंदों में 44 रन बनाये। सोनू ने 32 रन देकर चार और आनंद ने 27 रन देकर चार विकेट चटकाये।
जवाब में कनवा क्रिकेट एकेडमी की टीम 21.3 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट हो गई। अमन ने 44 और अभय ने 12 रन बनाये। हर्ष ने 9 रन देकर 6 और ह्यदयानंद ने 13 रन देकर दो विकेट चटकाये।
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के हर्ष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।