पटना। कप्तान सचिन कुमार सिंह (पांच विकेट) के पंच के आगे मिजोरम की टीम पस्त हो गई और बिहार ने नौ विकेट से जीत हासिल करते हुए अपना विजय क्रम जारी रखा।
कटक के ड्रीम्स ग्राउंड पर खेले गए मैच में मिजोरम ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पूरी टीम 23.4 ओवर में 35 रनों पर ऑल आउट हो गई। वान लाल ह्ररैतलुंगा ने 10 और धा नूर सिकरी ने 12 रन बनाये। शब्बीर खान ने 8 रन देकर 2, रंधीर कुमार दूबे ने 19 रन देकर 1, विकास झा ने 6 रन देकर 1, सचिन कुमार सिंह ने 2 रन देकर 5, मनमोहन ने 0 रन देकर 1 विकेट चटकाये।


जवाब में 9.5 ओवर में बिहार ने 1 विकेट पर 40 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अनमोल बोनी ने नाबाद 13, विपिन सौरभ ने 7 और शकीबुल गणि ने नाबाद 15 रन बनाये।