पटना। क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस, पटना बिहार के क्रिकेटरों के लिए जल्द ही इंडोर क्रिकेट प्रैक्टिस ग्राउंड चालू करने जा रहा है। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है। यह इंडोर क्रिकेट स्टेडियम जगजीवन स्टेडियम, खगौल के बगल में स्थित है। गौरतलब है कि जगजीवन स्टेडियम में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस की एकेडमी बेहतरीन सुविधाओं के साथ चल रहा है।
इस संबंध में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस पटना फ्रेंचाइजी के सीएमडी उज्ज्वल सिंह ने बताया कि इस प्रैक्टिस ग्राउंड में तीन एस्टो टर्फ विकेट होंगे। बॉलिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध होगी। यह सप्ताह में छह दिन चलेगा। उन्होंने कहा कि एकेडमी में प्रैक्टिस करने वाले प्रशिक्षुओं के अलावा बाहरी क्रिकेटरों के लिए भी हम बॉलिंग मशीन की सुविधा मुहैया करायेंगे। इसके लिए उन क्रिकेटरों को इसके लिए पहले बुकिंग करानी होगी।
उन्होंने कहा कि इस प्रैक्टिस ग्राउंड में नाइट में क्रिकेटर प्रैक्टिस कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस बिहार के क्रिकेटरों को हर सुविधा अपने ही राज्य में उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में इसकी शुरुआत की गई है।